-
साधना गुप्ता ने खुलकर कहा था कि वह अपने बेटे प्रतीक यादव को राजनेता के रूप में देखना चाहती हैं। वह तो राजनीति नहीं कर सकीं, लेकिन बेटे को राजनीति में भेजेंगी।
-
मुलायम सिंह यादव ने अपनी पहली पत्नी की मौत के तुंरत बाद ही साधना गुप्ता से शादी कर ली थी।
-
साधना गुप्ता ने जब मुलायम सिंह से शादी की तो उनका पहली शादी से एक बेटा भी था प्रतीक। जिसे मुलायम सिंह ने अपना नाम दिया है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-told-stepson-akhilesh-yadav-was-misguided/1755909/ ">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने जब सौतेले बेटे अखिलेश यादव को बता दिया था दिगभ्रमित </a> )
-
-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने अपनी सौतेली मां (Akhilesh Yadav Step Mother) को एक वादा पूरा करने के लिए तीन महीने का समय लिया था, लेकिन चार साल से ज्यादा होने के बाद भी अखिलेश यादव उसे पूरा नहीं कर सके। साल 2017 में अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के लिए कुछ वादा अपनी सौतेली मां से किया था, लेकिन 2021 में भी वह वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। आइए जानें कि क्या था ये वादा, जिसका इंतजार इतना लंबा हो गया।
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने जहां अखिरी चरण के मतदान के एक दिन पहले इंटरव्यू देकर नेताजी के अपमान की बात की थी, वहीं चुनाव प्रचार में मुलामय का सुस्त रवैया भी दिखा था।
-
मां साधना गुप्ता की आस को उनके बेटे प्रतीक ने तोड़ दिया और एक इंटरव्यू में बताया कि वह कुर्ता-पायजामा वाली राजनीति को पसंद नहीं करते।
-
प्रतीक ने कहा था कि अखिलेश यादव पिता मुलायम की राजनीति को संभाल रहे हैं और वह अपने बिजनेस में ही ज्यादा खुश रहते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-stepmother-sadhna-gupta-son-prateek-yadav-said-he-neither-has-wall-in-his-heart-nor-in-his-house/1758700/ ">अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव ने कहा था- उनके न दिल में दीवार है, न घर में </a> )
-
बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब मुलायम ने बेटे अखिलेश की सबके सामने क्लास लगाई हो। कई मौकों पर वह पूर्व सीएम की क्लास लेते रहते थे। (All Photos: PTI And Social Media)
